shishu-mandir

Uttarakhand- राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि दिनांक 29 व 30 सितंबर 2022 को ऊधम सिंह नगर रूद्रपुर में जूडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेली गई। जिसमें अल्मोड़ा जिले के एक छात्र व एक छात्रा ने प्रतिभाग किया।
विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की छात्रा नवमी मेर व विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा का छात्र प्रदीप भोज ने जूडो राज्य स्तरीय में प्रतिभाग किया।

new-modern
gyan-vigyan

छात्राओं ने नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा की छात्रा नवमी मेर ने (द्वितीय स्थान) व प्रदीप भोज ने (तृतीय स्थान) प्राप्त कर अपने विद्यालय, जिले व कोच का नाम रोशन किया। इस उपलक्ष्य में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना जी, जिला समन्वयक नवीन लाल वर्मा, जूडो प्रबंधक आर० के० जोशी व प्रशिक्षक जूडो कोच यशपाल भट्ट ने छात्रा नवमी मेर व छात्र प्रदीप भोज को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

saraswati-bal-vidya-niketan