shishu-mandir

सोने की बढी चमक और चांदी हुई फीकी, जाने 10 ग्राम सोने का रेट क्या है आपके शहर में

Smriti Nigam
2 Min Read

आज सोने चांदी की नई कीमतें जारी हो गई है। बुधवार को सोना जहां थोड़ा महंगा हुआ तो वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार वैश्विक स्तर पर स्थानीय बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

new-modern
gyan-vigyan

जबकि पिछले कारोबारी दिन में सोना 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी के दामों में ढाई सौ रुपए की गिरावट भी देखने को मिली और यह 77250 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई  पिछले कारोबारी सत्र में यह 77500 रुपये पर बंद हुई थी।

saraswati-bal-vidya-niketan

वायदा कारोबार में सोना

बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत ₹44 से गिरकर 66 हजार 70 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल वाले सोने की कीमत 44 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 5,253 लॉट का कारोबार हुआ।

एमसीएक्स में सोने की कीमत ढाई सौ रुपए से बढ़कर 66350 देखी गई। कॉमेक्स से समर्थन मिलने पर सोना 2192 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा है और हर दिन 2200 डॉलर के प्रतिरोध का परीक्षण कर रहा है। सोने में तेजी आ रही है क्योंकि मोटे तौर पर सोना 2150 डॉलर का समर्थन लेता है और 2200$ का प्रतिरोध लेता है, एक बार जब कीमतें 2200$ डॉलर से ऊपर कारोबार करना शुरू कर देती हैं तो 2250 डॉलर तक बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

फ्यूचर मार्केट में चांदी

बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत मामूली रूप से 18 रुपये बढ़कर 74,536 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध मामूली रूप से 18 रुपये या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 22,830 लॉट में 74,536 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।