खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
चमोली, 13 अप्रैल 2021- जंगल में आग (forest fire) बुझाने गये बुजुर्ग की आग में झुलसने से हुई दर्दनाक मौत हो गई। घटना चमोली नगर पंचायत गैरसैंण के गडोली गांव की है यहां के 70 वर्षीय बुजुर्ग रघुलाल की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार को गैरसैंण के गडोली में जंगल की लगी (forest fire) आग को बुझाने के दौरान यह हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बरामद किया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़े…
Uttarakhand- वनाग्नि (forest fire) पर नियंत्रण को केंद्र से मिले दो हेलीकाप्टर
भिकियासैंण- जंगल की आग (Forest fire) गांव तक पहुंची, बुझाने के दौरान महिला झुलसी
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 8.30 बजे गैरसैंण नगर मुख्यालय से सटे गडोली-सोनियाणा के जंगल में भीषण आग धधक (forest fire) उठी।
इस वक्त गडोली निवासी रघुराम पुत्र हिवा लाल अपने खेतों में हल लगा रहे थे। वह तेजी से फैलती आग को बुझाने के लिए दौड़ पडे।
यह भी पढ़े…
corona update- अल्मोड़ा में मंगलवार को 40 नये कोरोना केस
राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार लाई (Mera Ration) मेरा राशन मोबाइल एप्लिकेशन
इस बीच बुजुर्ग ने साहस का परिचय देते हुए आग बुझाई और काफी क्षेत्र में आग फैलने से रोका, लेकिन एकाएक दूसरी ओर से आग फैल गई और वृद्ध आग की लपेटों में चारों ओर से घिर गया और बुरी तरह झुलस गया।
यह भी पढ़े…
उत्तराखंड (uttarakhand) की जेलों में पुलिस अधिकारियों का नियुक्ति मामला, हाईकोर्ट के फैसले का उपपा ने किया स्वागत
इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि आग बुझाने के दौरान रघुराम इन तारों में उलझ गए और आग की लपटों में घिर गए हो।
खबर मिलते ही ग्रामीण व पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मामले में लोहबा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने बताया घटना निजी नाप भूमि में हुई है, जहां ग्रामीणों ने कंटीले तारों की बाड़ लगाई थी।
उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट
https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw