वित्त मंत्री ने पेश किया बजट,पढ़े खबर

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

आज देश की वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman ने Union budget 2022 पेश किया। इस बजट से सारा देश उम्मीद लगाए बैठा है क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण हर वर्ग के इंसान की कमर टूटी हुई है। तो केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 के दौरान कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। जिनमे से एक Digital Currency हैं।

new-modern

Union budget 2022- जाने क्या है बजट 2022- 23 में खास, सीधे जुड़े वित्त मंत्री से


वही वित्त मंत्री द्वारा कहा गया कि Reserve Bank of India की ओर से इस साल Digital Currency लॉन्च की जाएगी। बता दे की जो Block चेन आधारित Currency होगी। वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman द्वारा बजट भाषण में कहा गया कि Block Chain और अन्य Technology का इस्तेमाल करते हुए Digital Currency जारी की जाएगी। यह 2022-23 के शुरुआत में जारी की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि, इससे अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ी मजबूती मिलेगी।


वित्त मंत्री द्वारा कहा गया की Digital भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा 75 जिलों में 75 Digital बैंक स्थापित किया जायेगा। वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman ने कहा, Digital अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए ‘देश स्टैक ई-पोर्टल’ शुरू किया जाएगा।