उत्तराखंड में एस्मा(ESMA) लागू , 6 माह तक हड़ताल पर नहीं जा पाएंगे कर्मचारी

editor1
1 Min Read

new-modern

ESMA implemented in Uttarakhand, employees will not be able to go on strike for 6 months

देहरादून, 22 दिसंबर 2023- शासन ने उत्तराखंड में आगामी 6 माह के लिए एस्मा (ESMA)लगा दिया है।
एस्मा(ESMA) के चलते प्रदेश में कर्मचारी इस अवधि में धरना प्रदर्शन और हड़ताल नहीं कर पाएंगे।

आदेश के अनुसार राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों पर यह फैसला लागू होगा,

अगले 6 माह तक राज्य सरकार के अधीन आने वाले किसी भी विभाग के कर्मचारी हड़ताल या धरना प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे,

सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने ESMA के तहत यह आदेश जारी किए हैं।

ESMA implemented in Uttarakhand
ESMA implemented in Uttarakhand