खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सात पहाड़ी जिलों- उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और पौड़ी में ईएसआई डिस्पेंसरियां खोली जाएंगी। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने इसकी इजाजत दे दी है। अब कर्मचारियों को इलाज के लिए दूरदराज के अस्पताल के लिए नहीं भटकना होगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने इसके लिए अंतिम रूपरेखा भी तैयार कर ली है और वित्त विभाग से इसकी अनुमति मिल गई है। बताते चलें कि इसमें केंद्र से तकरीबन 87 फीसद अनुदान राज्य को मिलेगा वहीं तकरीबन 13 फीसदी अनुदान राज्य सरकार देगी। ईएसआई डिस्पेंसरी न होने की वजह से श्रमिकों को इलाज के लिए दिक्कत होती थी। अब केंद्र सरकार से इसे हरी झंडी मिल गई है।