shishu-mandir

चुनावी झगड़ा: 6 शान्तिभंग में गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


रामनगर। पंचायत चुनाव के दौरान दो जिला पंचायत प्रत्याशी के समर्थको के आपस में भिड़ने के कारण पुलिस ने दोनो पक्षो के तीन-तीन लोगो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शान्तिभंग करने का प्रयास करने का मुकदमा कायम किया है। सभी आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

new-modern
gyan-vigyan

मामला पीरुमदारा के दुल्हेपुरी क्षेत्र का है, जहां पर भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी नरेन्द्र चौहान व निर्दलीय प्रत्याशी पूनम के समर्थक मतदाताओं से वोट डालने की अपील करने के दौरान आपस में ही भिड़ गये। दो पक्षो के बीच आपस में झगड़ा होने पर मौके पर अफरा-तफरा मच गई। मतदान केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षाकर्मियो ने किसी तरह से दोनो पक्षो को अलग-अलग किया। मामले में छः लोगो को गिरफ्तार किया है। पीरुमदारा पुलिस चैकी प्रभारी कविन्द्र शर्मा ने मामले मेें नन्दाबल्लभ सती पुत्र रामदत्त सती, रविन्द्र सिंह उर्फ गुडडू पुत्र रामचन्द्र पाल निवासी लूटावड़, महिपाल सिंह रावत पुत्र जगत सिंह रावत निवासी बद्र्र्री विहार कालोनी, अरविन्द गुंसाई पुत्र मनवर सिंह गुंसाई निवासी बद्री विहार, राकेश चौहान पुत्र गोविन्द सिंह निवासी कालिया फार्म, अंश चौहान पुत्र राकेश चौहानआदि के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 151, 107/116 (3) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan