shishu-mandir

धोखा धड़ी कर मरीजों की फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार करता था यह जांच केन्द्र, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा एक गिरफ्तार

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read


new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में स्वास्थ्य जांच केन्द्र रोगियों की  जरूरत से खेलते हुए फर्जी जांच रिपोर्ट बना रहे हैं!  एक मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने जांच केन्द्र डा.  लाल पैथोलाँजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  एक को गिरफ्तार किया है |
अल्मोड़ा के प्रशांत शाह पुत्र श्री श्याम सुंदर साह निवासी सेलाखोला अल्मोड़ा ने लाल पैथोलॉजी सेंटर के पवन कुमार व फ्रेंचाइजी के स्वामी संजय कांडपाल  द्वारा खून लिपिड प्रोफाइल  थायराइड किडनी टेस्ट की गलत रिपोर्ट देने के संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0 सं0 8  /19 धारा 420 467 /468/ 471 भा 0द 0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया|  उक्त अभियोग के सम्वन्ध में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  अरुण कुमार वर्मा बताया कि दिनांक 3 फरवरी को  सावित्री देवी ने सेलाखोला अल्मोड़ा स्थित डॉ 0 लाल पैथोलॉजी सेंटर पर अपना खून लिपिड, प्रोफाइल थायराइड, किडनी आदि के टेस्ट कराने हेतु लैब में कार्यरत पवन कुमार को सेम्पल  दिया पवन कुमार ने जाँच हेतु  ₹999 टेस्ट के लेकर दिनांक 6 -2 -19 को  श्रीमती सावित्री देवी के घर पर रिपोर्ट देते हुए कहा कि आप की ब्लड रिपोर्ट बहुत अच्छी है|  बादी प्रशांत शाह द्वारा रिपोर्ट चेक करने पर पाया कि लाल पैथोलॉजी के पवन कुमार द्वारा दी गई रिपोर्ट किसी अन्य स्वस्थ महिला की थी जिसे पवन कुमार ने उसमे सावित्री देवी का नाम व तारीख  बदलकर  प्रशांत शाह की मां को  एक फर्जी  रिपोर्ट  दे दी अभियुक्त पवन कुमार पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम झिरौली थाना झिरौली जिला बागेश्वर ने अपने अपराध को स्वीकार किया है धोखाधड़ी जालसाजी से रिपोर्ट तैयार करने के  संबंध में  कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा  ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को  मरीजों /भोली -भाली जनता के साथ इस प्रकार धोखाधड़ी /जालसाजी करने वाले  क्लीनिक/ डायग्नोस्टिक सेंटरो की जाँच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं

saraswati-bal-vidya-niketan