shishu-mandir

पंचायत चुनाव के तीनों चरणों के लिए डीएम ने की अवकाश की घोषणा, अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड की अधिसूचना के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय/डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने आगामी 5, 11 व 16 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए अवकाश की घोषणा की है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतो के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायतों के सदस्यों के पद/स्थानों पर प्रथम चरण दिनांक 05 अक्टूबर शनिवार, द्वितीय चरण 11 अक्टूबर शुक्रवार एवं तृतीय चरण दिनांक 16 अक्टूबर बुधवार को संबंधित ग्राम पंचायत/प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थाओं/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों को मतदान हेतु अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही उक्त तिथि को उपर्युक्त निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले समस्त उपकोषागार तथा कोषागार में भी अवकाश रहेगा।

new-modern
gyan-vigyan