थर्टी फर्स्ट पर धौलछीना भी हुआ गुलजार, होटलों व रिजार्ट के अलावा इको हट व टैंट भी बने पर्यटकों की पसंद

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read

थर्टी फर्स्ट पर धौलछीना भी 

IMG 20181231 WA0006

धौलछीना सहयोगी। नए साल के स्वागत के लिए देशभर के पर्यटक पहाड़ों की ओर दौड़ पड़े हैं। हिमालय एवं प्रकृति के बीच रहकर नए साल की मस्ती और उल्लास का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों के कारण धौलछीना तथा आसपास के क्षेत्र इन दिनों पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं ।पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय व्यापारी भी खासे खुश हैं। मौसम अगर खुशनुमा बना रहा तो आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। अचानक सैलानियों की आमद बढ़ने से धौलछीना के आसपास सभी होटल तथा रिजॉर्ट इन दिनों खचाखच भरे हुए हैं ।इससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं कड़ाके की ठंड के बावजूद देश दुनिया से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। दिन में पर्यटक यहां चटक धूप का आनंद ले रहे हैं वर्ष 2018 के अंतिम दिन की मस्ती और 2019 का स्वागत पक्षियों के कलरव के बीच हिमालय को निहारते हुए किया जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है ।

IMG 20181231 WA0002

यही सोच कर देश के विभिन्न भागों से पर्यटक नए साल की पार्टी का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं धौलछीना के आसपास आनंदमई आश्रम, विमल कोट, कसान बैंड आदि जगहों पर इन दिनों पर्यटकों की चहल-पहल देखी जा सकती है। गेस्ट हाउसों के अलावा इको हट और टेंट तक में रात गुजारने वाले पर्यटकों की खासी तादात है ।नए साल की पहली संध्या को यादगार बनाने के लिए रिजाट मालिकों ने भी संगीत व कुमाऊनी खाने की विशेष व्यवस्था की है। धौलछीना क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण स्थल है यहां से हिमालय की दृश्य अलग ही दिखाई पड़ता है वैसे तो यहां सालभर देशी-विदेशी पर्यटक आते ही रहते हैं लेकिन नए साल के स्वागत के लिए आए पर्यटकों के लिए यह स्थान किसी स्वप्न स्थल से कम नहीं है यहां से पर्यटक पैदल ट्रेकिंग के लिए बिनसर तथा जागेश्वर आदि स्थानों को जाते हैं रिजॉर्ट स्वामी नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि 5 जनवरी तक रिजॉर्ट की फुल बुकिंग एडवांस में ही हो गई है यही हाल सभी रिसोर्टों का है सभी होटल तथा रिजॉर्ट एडवांस बुक हो चुके हैं।