shishu-mandir

मैल​बोर्न टेस्ट : आस्टेलिया की पहली पारी 151 पर सिमटी भारत को 292 रनों की लीड

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
pic credit http://www.espncricinfo.com/

पहली पारी में भारत को 292 रनों की लीड

स्पोर्टस डेस्क

मैलबोर्न में खेले जा रहे ​तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आस्टेलिया की पहली पारी 151 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी 7 विकेट खोकर 443 रनों पर घोषित कर दी थी।
मैच के तीसरे दिन आस्टेलिया के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके और पूरी टीम 151 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल रहे। बुमराह ने 6​ विकेट चटकाये।

आस्टेलिया की टीम भारत से 292 रनों पीछे रही। ताजा समाचार के मुताबिक खबर लिखे जाने तक भारत  नेे दूसरी पारी में 16.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के 33 रन बना लिये है। अब मैच रोमांचक स्थिति में पहुच गया है।

बताते चले कि बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने तथा दूसरा मैच आस्टेलिया ने जीता था।