shishu-mandir

उत्तराखण्ड में बढ़ते corona के मामलो ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में मिले इतने नये केस

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

लंबे समय के बाद उत्तराखंड में corona के केस बढ़ रहे है। कोरोना के नये केस बढ़ने के साथ ही तीसरी लहर को लेकर आशंका और ज्यादा तेज हो गयी है। बीते दिवस यानि बुधवार 24 नवंबर को उत्तराखण्ड में 25 नये केस सामने आये हैं।
एक लंबे अं​तराल के बाद corona के इतने नये केस आने के बाद तीसरी लहर की आशंका को और ज्यादा बल मिला हैं। हालांकि बुधवार को 10 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर डिस्चार्ज भ हुए है।

new-modern
gyan-vigyan

बड़ी खबर : जल्द आने वाली है Corona की तीसरी लहर !,बड़ी बात आयी सामने, रहिये सावधान

बड़ी खबर : इस राज्य में फूटा कोरोना का कहर, 1 दिन में 370 मौतें, इतने हजार मामले आये सामने

saraswati-bal-vidya-niketan


बुधवार को 25 नये corona के मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल केस की संख्या तीन लाख 44 हजार 148 पहुंच गयी। बुधवार को ही देहरादून जिले में ही 19 नये कोरोना के केस सामने आये। ​हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में 2, अल्मोड़ा और चमोली में 1-1 नया केस सामने आया।
राहत की बात यह है कि विगत दिवस शेष 8 जिलो में कोरोना का कोई नया मामला सामने नही आया।

IND vs NZ: केएल राहुल टेस्ट सीरीज से हुए बाहर,इन खिलाड़ियो को मिल सकता है ओपनिंग का मौका