इलेवन स्टार चौखुटिया बना जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सिरमौर

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read

रानीखेत सहयोगी :- जिला स्तरीय प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार चौखुटिया की टीम ने हिन्द क्लब रानीखेत को 68 रन से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। समापन सत्र कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रचना रावत सहित अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। विजेता टीम के खिलाड़ी रघुवर को मैन आफ द मैच तथा माही को बैस्ट मैन आफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्राच मैनेजर एसबीआई ताड़ीखेत पंकज कुमार एवं अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमित पाण्डे व पूर्व प्रधान बजीना गोपाल देव थे। आयोजक समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये गये सहयोग के लिये सभी का आभार प्रकट किया।

new-modern


विकासखंड ताड़ीखेत के श्रद्धानंद मैदान मे चल रहे जिला स्तरीय श्रद्वानंद प्रिमियम लिग प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को इलेवन स्टार चौखुटिया व हिन्द क्लब रानीखेत के मध्य हुआ। कैप्टन गजेन्द्र किरोला के नेतृत्व में उतरी चौखुटिया की टीम ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में हिन्द क्लब रानीखेत की टीम पूरे ओवर भी नही खेल पायी, ओर 17 ओवर में मात्र 104 रन में ही सिमट गई| विजेता टीम के खिलाडी रघुवर को मैन आफ द मैच दिया गया। उन्होने टीम के लिये 41 रन जोड़े। वहीं माही को बैस्ट मैन आफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया। उन्होने पुरे मैच में 82 रन बनाने के साथ ही आठ विकेट भी लियें। इसके अलावा पुष्कर को बैस्ट बॉलर, व विजय को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। मैच के अम्पायर दिनेश रावत व राहुल थे। समापन सत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रचना रावत ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों द्वारा किये गये प्रदर्षन को सराहा तथा कहा कि इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। मुख्य अतिथि सहित विश्ष्टि अतिथि ब्रांच मैनेजर एसबीआई ताडीखेत पंकज कुमार, अति विश्ष्टि अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमित पाण्डे व पूर्व प्रधान बजीना गोपाल देव ने विजेता टीम को ट्राफी व नकद धनराशी प्रदान करने के साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। आयोजक समिति के किशन सिंह अधिकारी, हेमंत सिंह अधिकारी, दीपक मवाड़ी, दीपक रावत व हरीश मेहरा ने कार्यक्रम सफल बनाने में दिये गये सहयोग के लिये सभी का आभार प्रकट किया।