shishu-mandir

champawat-समाज कल्याण के कैंपों के दिन हुए तय, जानिये आपके इलाके में कब लगेगा कैंप

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

समाज कल्याण विभाग चम्पावत की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए अलग—अलग स्थानों पर कैंप आयोजित किये जायेगें, इसके लिये दिन भी तय कर दिये गए है। चंपावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने यह जानकारी दी हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

इन जगहों पर इस दिन लगेंगे कैंप

चम्पावत जिले के ब्लॉक लोहाघाट के राजकीय बालिका इंटर कालेज चमदेवल में 23 नवम्बर, विकास खंड कार्यालय लोहाघाट में 20 दिसम्बर, ब्लॉक पाटी के गुरुद्वारा रीठा साहिब परिसर में 27 नवम्बर, विकास खंड कार्यालय बाराकोट में 30 नवम्बर, राजकीय बालिका इंटर कालेज, टनकपुर में 4 दिसम्बर को, ब्लॉक चम्पावत के राजकीय इंटर कॉलेज भजनपुर में 10 दिसम्बर को, चम्पावत ब्लॉक के पूर्णागिरी इंटर कॉलेज सिप्टी में 17 दिसम्बर 2021 को आयोजित किए जाएंगे।