shishu-mandir

बड़ी खबर- परीक्षार्थियों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाएं रद करने की मांग उठाई

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगारों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा समेत सभी परीक्षाओं को रद करने की मांग की है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जानकारी के अनुसार रविवार को प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके कैंप आफिस में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अन्य परीक्षाओं में भी धांधली की आशंका है इसलिए पीसीएस मुख्य परीक्षा वन आरक्षी, पटवारी / लेखपाल भर्ती परीक्षा व अन्य निर्धारित परीक्षाओं को तत्काल स्थगित किया जाना चाहिए।

बताया गया कि मंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाया कि मामले में शीघ्र कारवाही की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार पूरी पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं की जा रही है। मंत्री ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री धामी से वार्ता भी की और उनसे समस्या के समाधान का अनुरोध किया।