breaking- shiksha mantri arvind pandey ka facebook account hack
देहरादून, 17 अक्टूबर 2020
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। शिकायत मिलने के बाद मामले में पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह फेसबुक अकाउंट शो नहीं होने पर मंत्री के निजी सचिव सोमपाल सिंह ने एसटीएफ उपमहानिरीक्षक से इसकी शिकायत की। जिसमें मंत्री के अकाउंट को दोबारा प्राप्त कराने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा मंत्री के फेसबुक अकाउंट में अनावश्यक पोस्ट न करने हेतु कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का फेसबुक एकाउंट हैक किया जा चुका है।
मंत्री के ओएसडी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि सुबह आठ बजे से मंत्री का आधिकारिक फेसबुक पेज दिखाई देना बंद हो गया था। तत्काल की इसकी सूचना पुलिस को कर दी गई।