Breaking : हल्द्वानी नुमाइश में फूटा कोरोना बम, मिले इतने कोरोना संक्रमित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहले 11 IFS अधिकारी संक्रमित मिले फिर कल पौड़ी गढ़वाल में 19 कोरोना संक्रमित और आज हल्द्वानी में नुमाइश मेले में कोरोना का कहर देखने को मिला है।

new-modern

6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव उत्तराखंड के हल्द्वानी में चल रहे नुमाइश मेले में पहुंचे लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। आपको बतादें की इस दौरान मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, मले में पहुंचे लोगों की जब प्रशासन के द्वारा कोरोनावायरस जांच कराई गई तो वहां 6 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों के मिलने से प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया ।

जांच में तेजी के दिए गए निर्देश नुमाइश में मिले इन कोरोनावायरस संक्रमितों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आया और नुमाइश में कोरोना जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से नुमाइश में सैम्पलिंग भी कराई जा रही है। प्रशासन के द्वारा नुमाइश के दौरान सख्ती बरतने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है।