अभी अभी उत्तराखंड

तुर्किये में आए भूकंप में गायब हुए उत्तरांखड के युवक का शव मिला,भारतीय दूतावास ने की पुष्टि

breaking

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

तुर्किये। एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार बीते छह फरवरी को तुर्किये में आए विनाशकारी भूंकप के बाद लापता हुए उत्तराखंड के युवक विजय कुमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विजय का शव एक होटल के मलबे से बरामद किया गया है।

मृतक उत्तराखंड के पौड़ी जिले का रहने वाला था और बेंगलुरु की कंपनी में काम करता था और काम के सिलसिले में वो तुर्किये गया था,उसे 20 फरवरी को भारत वापस लौटना था।
तुर्किये में भारतीय दूतावास ने विजय की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता हुए एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिले हैं। तुर्किये के मलत्या शहर में एक होटल के मलबे के बीच उसकी पहचान की गई है।

तुर्किये में भूकंप आने के बाद से वह लापता था। जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल निवासी नेगी चौक कोटद्वार निवासी अरुण कुमार गौड़ ने अपने छोटे भाई विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ के तुर्किये में आए भूकंप के बाद गायब होने की जानकारी दी थी। रमेश बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता था। 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्किये गया था। जहां वह तुर्किये के एक होटल में रुका हुआ था। छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उक्त होटल ध्वस्त हो गया था और अब उसकी मौत की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े   गुड़िया हम शर्मिंदा हैं के उद्गार के साथ दी गई पौड़ी की निर्भया को श्रद्धांजलि,गाँधीपार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Related posts

ये बच्चियां हैं पहाड़ की ग्रेटा थनवर्ग, पर्यावरण संरक्षण के लिए 6 में पढनें वाली बच्चियों ने उठाये बड़े सवाल, मुहिम की लोग कर रहे सराहना

लमगड़ा ब्लॉक के नैणी और कोकिलागांव के लिए नहीं बन पाई सड़क(road), ग्रामीणों ने 2019 में किया था लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

editor1

अपने पसंदीदा नृत्यृ को लेकर मॉनी रॉय ने बताया सच

Newsdesk Uttranews