shishu-mandir

अल्मोड़ा :: बिजली कार्मिकों ने चलाया सत्याग्रह आंदोलन,6 अक्तूबर से हड़ताल की चेतावनी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा, 02 अक्टूबर 2021- 14 सूत्रीय मांगों का निराकरण नही होने से बिजली कार्मिकों में भारी रोष है। नाराज कार्मिकों ने गांधी जयंती पर शनिवार को अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मांगों को लेकर सत्याग्रह कार्यक्रम किया। जल्द से जल्द मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

new-modern
gyan-vigyan


इस मौके पर ईई कार्यालय में आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 14 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर कार्मिक विभिन्न माध्यमों से शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके है। लेकिन उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। जिससे कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है।

saraswati-bal-vidya-niketan

कार्मिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि पांच अक्तूबर तक मांगों का निराकरण नही होने पर 6 अक्तूबर से मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ेगा। एक स्वर में कार्मिकों ने जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग की। यहां उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज, अवर अभियंता दिनेश चंद्र, ललित मोहन डालाकोटी, मनोरंजन वर्मा, हरिशंकर बिनवाल, कमल पांडे, जीवन जोशी, राजू बनौला, आशा, कांता पांडे आदि मौजूद थे।