अभी अभीअल्मोड़ा

भव्य रूप से आयोजित होगा बग्वालीपोखर का बग्वाली मेला

bagwal mele ko lekar bagwalipokhar me baithak

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बग्वालीपोखर ( अल्मोड़ा )। दीपावली के मौके पर आयोजित होने वाला बग्वालीपोखर का बग्वाली मेला भव्य रूप में मनाया जायेगा। यहा पोखरम संस्थान बग्वालीपोखर में बग्वाली मेला समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मेले के लिये नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। कार्यकारिणी के लिये हरीश सिंह भंडारी अध्यक्ष, प्रमोद जोशी सचिव , डॉ संतोष बिष्ट संयोजक , विनोद अधिकारी कोषाध्यक्ष,अजय नेगी कोषाध्यक्ष , अर्जुन बिष्ट मीडिया प्रभारी, बलवीर भंडारी सह मीडिया प्रभारी, दीपक मेहता सांस्कृतिक सचिव , कार्यालय प्रमुख मोहन भंडारी व व्यस्थापक राजेन्द भंडारी चुने गये। बैठक में बग्वाली मेला 2018 को भव्य बनाने के लिए संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि पूर्व मे तत्कालीन मुख्य मंत्री श्री हरीश रावत, पूर्व विधायक मदन बिष्ट, विधायक महेश नेगी, नेता प्रति प्रतिपक्ष जय भट्ट, केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा आदि कई प्रमुख नेता इस मेले मे अतिथि रह चुके हैं और इन सभी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेले की स्मारिका के प्रकाशन का भी निर्णय लेते हुए दीपक मेहता को संपादन की जिम्मेदारी दी गयी। स्मारिका में लेख हेतु वरिष्ठ शिक्षाविद राजेन्द्र त्रिपाठी, शिव दत्त पांडेय तथा चन्द्र शेखर शास्त्री  आदि लोग भी अपना योगदान देंगे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ विभन्न विभागों के स्टाल भी लगाने का निर्णय लिया गया।

Related posts

थल में पुलिस कर्मियों पर किया जानलेवा हमला, दो घायल

आफत की बारिश-वीरभट्टी पुल के पास कार अगले हिस्से में गिरा मलबा

Newsdesk Uttranews

हल्द्वानी- आप की तिरंगा यात्रा में तिरंगे के अपमान की शिकायत, जांच शुरू