shishu-mandir

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी के मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हुई बेतालघाट घाटी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


बेतालघाट सहयोगी- लगातार 40-45 सालों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बेतालघाट की दुर्गा पुरी पावन धाम में बड़ी धूमधाम से बनाई जाती रही है इस बार भी महंत रविशंकर महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के जन्म उत्सव से लेकर डोला विसर्जन तक अखंड एक दिवसीय श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा के मंत्र उच्चारण व श्रीकृष्ण राधा के वेशभूषा में मुख्य बाजार में अनेक प्रकार की झांकियां निकाली गई जिसमें युवा महिला बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा गया दुर्गापुरी धाम से लेकर पूरे बाजार में डोला यात्रा निकाली गई जिसके बाद बेतालश्वर नकुवा बूबू मंदिर में दर्शन कर कोसी नदी में डोले को विसर्जित किया गया|
इस मौके पर दुर्गा पुरी धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी राधा कृष्ण का आपसी प्रेम को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं ने क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति और प्रेम से जीवन व्यतीत हो इस प्रकार की कामना करते हुए डोला यात्रा को कोसी नदी में विसर्जन किया गया जिसके बाद दुर्गा पुरी धाम में पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया है|

new-modern
gyan-vigyan