shishu-mandir

पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बाग्लादेश की पारी 106 रन पर स‍िमटी,तेज गेंदबाज ईशांत ने ल‍िए 5 व‍िकेट

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

डेस्क— कोलकाता के इडन गार्डन में भारत और बाग्लादेश की टीमों ने पिंक लेदर बॉल से टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपनी आमद करा दी है। शुक्रवार को खेले जा रहे डेनाइट टेस्ट मैच में बाग्लादेश ने पहले टास जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उसकी पूरी टीम पहली पारी में 106 रन बना कर आल आउट हो गई।

saraswati-bal-vidya-niketan

बतादें कि भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है,यदि इस टेस्ट में भारत की टीम जीतती है तो यह उसका क्लीन स्वीप होगा।


पहले दिन के मैच में बाग्लादेश की पूरी टीम 106 रन पर आल आउट हो गई। बाग्लादेश के चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए। दो खिलाड़ी एक—एक रन ही बना पाए। पूरी टीम 106 रन पर ही आउट हो गई।