shishu-mandir

आज की सबसे बड़ी खबर -रोमांचक हुआ बनारस का रण, मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान को सपा ने दिया टिकट ,तेजबहादुर अब सपा के प्रत्याशी बन देंगे टक्कर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
photo by credit -republic hindi

इलेक्सन डेस्क :- बनारस देश की सबसे हाईटेक सीट है यहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोबारा चुनाव मैदान में हैं, अब तक हाईटेक मानी जा रही यह सीट रोमांचक भी हो गई है, हार जीत के अंतर, या परिणाम पर फिलहाल चर्चा नहीं भी करें तो अचानक आएं ट्विस्ट ने चुनाव को रोमांचक बना दिया है, कारण है बीएसएफ के पूर्व सैनिक
तेज बहादुर यादव जिन्हें वाराणसी से सपा का उम्मीदवार बना दिया गया है|
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तेज बहादुर यादव ने सपा के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया| मालूम हो कि इससे पहले सपा ने शालिनी यादव को वाराणसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया था
हालांकि पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान तेज बहादुर यादव पहले ही कर चुके थे, लेकिन वह निर्दलीय चुनाव प्रचार कर रहे थे, अब सपा ने उन्हें अब अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है|
पीएम मोदी के खिलाफ इस सीट से कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में राय को 75 हजार वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर रहे थे|
बताते चलें कि दो साल पहले तेज बहादुर का वीडियो आया था,इसके बाद वो मीडिया और सोशल मीडिया पर सनसनी बन गए थे, वीडियो में उन्होंने दिखाया था कि जवानों को ठीक से खाना नहीं मिल रहा, कई बार तो भूखे सो जाते हैं, हालांकि उन्होंने सरकार को दोष नहीं दिया|
वीडियो सरकार तक पहुंचा तो हरकत में आई. गृह मंत्रालय ने पूरी रिपोर्ट मांगी, इस बीच बीएसएफ से तेज बहादुर की छुट्टी हो गई, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजबहादुर ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की| तेज बहादुर का पर्चा स्‍वीकार हो गया है कहा जा रहा है कि शालिनी यादव अपना नाम वापस ले लेंगी|

new-modern
gyan-vigyan