बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन उद्योगपति, पद्म भूषण राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का निधन

editor1
1 Min Read

महाराष्ट्र। 12 फरवरी 2022- भारत के प्रमुख उद्योगपति बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन पद्म भूषण राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का आज 83 वर्ष की आयु में पुणे स्थित आवास पर निधन हो गया। बताते चलें कि वह पिछले कई वर्षों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

new-modern

राहुल बजाज राज्य सभा के सदस्य भी रह चुके थे। राहुल बजाज को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ तथा आईआईटी रुड़की सहित सात विश्वविद्यालयों द्वारा डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की गई थी। वह सीआईआई के दो बार अध्यक्ष भी रहे।

50 साल तक बजाज कंपनी की कमान संभालेने वाले तथा देश विदेश में बहुचर्चित दोपहिया वाहन चेतक राहुल बजाज के नेतृत्व में ही अस्तित्व में आया था। भारत के महान योद्धा महाराणा प्रताप के घोड़े के नाम पर चेतक नाम लिया गया था।