shishu-mandir

बग्वालीपोखर में ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक कल से

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

प्रमोद जोशी

बग्वालीपोखर। बग्वालीपोखर में लगने वाले तीन दिवसीय ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक कल 9 नवंबर से शुरू हो रहा है। मेले की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा और क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी मेले का उदघाटन करेंगे। इस बार मेले को भव्य बनाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। बग्वाई मेला समिति की नई कार्यकारिणी ने सृजनात्मक एवं लोक संस्कृति के महत्व को प्राथमिकता देते हुए इस बार अभिनव प्रयोग किये हे।

पहली बार मेले की स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। संपादन का कार्य डॉ दीपक मेहता को सौंपा गया हैं। मेला समिति ने प्रवासियों से भी मेले से जुड़ने की सकारात्मक पहल की। जिसका परिणाम है कि इस बार दीपावली मनाने के लिए क्षेत्र के कई प्रवासी घर आये। और एक बार पुनः बाखलियों में दीपक जगमगा उठे। युवाओं की पहल पर संस्कृति विभाग, सूचना विभाग मिल्ट्री बैंड ने भी मेले में सांस्कृतिक टीमें भेजने की हामी भर के सहयोग किया है। मेले को सफल बनाने में सूबेदार मेजर हरी सिंह भंडारी, प्रमोद जोशी, त्रिभुवन बिष्ट, डॉ संतोष बिष्ट, डॉ दीपक मेहता, अजय नेगी, बलवीर भंडारी, अर्जुन बिष्ट, विनोद अधिकारी, जीवन अधिकारी, कुंदन सिंह, जगत भंडारी आदि लोग दिन रात जुटे हुए हैं।