shishu-mandir

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएम-एस.वाई.एम) का शुभारंभ 5 मार्च को

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

बागेश्वर सहयोगी :-नोडल अधिकारी पी.एम.एस.वाई.एम/प्रर्वतन अधिकारी बागेश्वर योगेष कुमार ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएम-एस.वाई.एम) का शुभारंभ दिनांक 05 मार्च, 2019 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा। उन्होने अवगत कराया है कि जनपद बागेश्वर में इस योजना का शुभारंभ करने के लिये तहसील सभागार में दिनांक 05 मार्च, 2019 को प्रातः 10.00 बजें से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हरीष चन्द्र ऐठानी, एवं जिलाधिकारी रंजना राजगुरु आमंत्रित किये गये है जिनके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस समारोह में श्रमिक संगठनो के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होने अवगत कराया है कि कार्यक्रम का शुभारंभ 10.00 बजें से 10.40 तक किया जायेगा तथा 10.40 बजें से 12.00 बजें तक माननीय प्रधानमंत्री का दूरदर्शन के माध्यम से लाईव टेलिकास्ट प्रसारण दिखाया जायेगा। उन्होने कहा कि योजना के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड वितरित किये जायेगें तथा पात्र व्यक्तियों के नये कार्ड बनाये जायेगें। उन्होने कहा कि इस योजना के पात्र वह व्यक्ति होगें जो असंगठित कामगार हो जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो उनकी मासिक आय 15 हजार रुपये या उससे कम हो तथा वह ई.पी.एफ/ एन.पी.एस/ ई.एस.आई.सी का सदस्य न हो एवं आयकर दाता ना हो। तथा उसके पास आधार कार्ड हो एवं आई.एफ.एस.सी के साथ बचत बैक खाता/जन धन खाता हो। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र व्यक्ति अपना कार्ड नजदीकी सी.एस.सी सेन्टर में बनवा सकते हैं। उन्होने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियो असंगठित वर्ग के श्रमिको/कार्मकारो को इस समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।

new-modern
gyan-vigyan