shishu-mandir

Bageshwar- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाही, स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

बागेश्वर,26 मई, 2021

new-modern
gyan-vigyan

सुंदर सुरकाली

saraswati-bal-vidya-niketan

नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बागेश्वर (Bageshwar) पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 12.95 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के मुताबिक बागेश्वर थाने के प्रभारी निरीक्षक डी०आर०वर्मा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस व ए0डी0टी0एफ0 टीम कोरोना कर्फ्यू के दौरान शान्ति व्यवस्था के लिये चैकिंग कर रही थी। दिन में 2:10 बजे के आसपास आरे बाईपास में नीलेश्वर मंदिर से एक किमी बरसाती नाले के पास तीन लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास स्मैक बरामद की गई।

Bageshwar- जिले में घट रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 80 नये मामले, 28 हुए डिस्चार्ज


तलाशी के दौरान पुलिस ने पंकज जोशी पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी भटकोला तहसील रोड बागेश्वर उम्र 20 वर्ष के पास से 4.71 ग्राम स्मैक,पंकज कुमार उर्फ विशाल कुमार उर्फ अनार पुत्र मोहन राम निवासी बजाज शो रूम के पास ठाकुरद्वारा बागेश्वर उम्र 18 वर्ष के पास से 4.24 ग्राम स्मैक और इनके तीसरे साथी सचिन दानू पुत्र बलवंत सिंह दानू निवासी तहसील रोड मजियाखेत बागेश्वर उम्र 18 वर्ष के पास से 4 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

दिल्ली में Corona vaccine का संकट, युवा कर रहे 4 दिन से इंतजार

तीनों के खिलाफ धारा 47 ,एनडीपीएस एक्ट, आईपीसी की धारा 188,269 IPC और आपदा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।


पुलिस टीम में उप निरीक्षक खुशवंत सिंह,कांस्टेबल रविन्द्र नाथ,खीमराज भट्ट, एसओजी टीम के गिरीश बजेली,इमरान खान शामिल रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos