shishu-mandir

बागेश्वर: गरुड़ के प्राचीन मंदिर में हुआ भंडारा, मंदिर परिसर को हरा भरा बनाने का संकल्प

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

बागेश्वर, 9 अगस्त 2021

saraswati-bal-vidya-niketan

बागेश्वर के गरुड़ ब्लाक मे प्राचीन मदिर में सुंदरकांड के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र वासियों के अनुसार यहाँ पर एक प्राचीन मदिर भूमिया देव (कैलुबुखरी देव) का है जो इस क्षेत्र मे बहुत ही मान्यता वाला मदिर है जहा पर हर आने जाने वाला इस देवता की प्राचीन गाथाओ को सुनता और सुनाता है।

बीते वर्ष यहाँ की क्षेत्रीय जनता ने एक ग्रुप बना कर मदिर सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव हेतु “भूमिया देव सेवा समिति “ग्रुप के द्वारा सभी से संपर्क कर धर्मशाला पुनर्निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया  कार्य पूर्ण होने पर बीते रोज यहां सुन्दरकाण्ड का आयोजन कर महाभण्डारे का आयोजन किया।

इस दौरान लोगों ने मंदिर परिसर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया और कहा कि यहां चीड़ का जंगल होने के कारण लगाए गए पौधें ​गर्मियों में आग की भेंट चढ़ जाते हैं। इस संदर्भ मे “पथ प्रदर्शक कल्याण समिति उत्तराखंड ने यहां पौधरोपण करने और मंदिर परिसर को हराभरा बनाने में सहयोग देने की बात कही।