Almora-फास्ट फूड की दुकान में शराब बेच रहा था,खानी पड़ेगी जेल की हवा

Almora - Was selling liquor in fast food shop, will have to face jail

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

फास्ट फूड की दुकान में शराब बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने​ गिरफ्तार कर लिया है। मामला अल्मोड़ा जनपद के बासोट का है।


एसएसपी राम चन्द्र राजगुरु ने जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिले के अधीन आने वाले वाले सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में यह कार्यवाही पुलिस टीम ने की।


रानीखेत सीओ तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण और भतरौजखान थाना के थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में कल 13 अक्टूबर को भतरौजखान पुलिस की टीम ने बासोट में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को कुबेर सिंह की अपने फास्ट फूड की दुकानसे 2 बोतल,12 पव्वे देशी शराब के साथ ही शराब पिलाने में प्रयुक्त गिलास और खाली अद्धे,पव्वे बरामद हुए।

पुलिस ने थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर कुबेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तकुबेर सिंह, उम्र- 40 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह, निवासी ग्राम सौरे, पो0 बासोट, भतरौजखान, जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है। पुलिस टीम में उ0नि0 गंगा राम गोला, प्रभारी चौकी भिकियासैंण,हे0कानि0 महेन्द्र बिष्ट,हे0कानि0 शादाब खान,कानि0 सुरेश कोरंगा शामिल रहे।

Newsdesk Uttranews: