खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता और किसान संगठन के तारा सिंह गैलाकोटी का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष के थे और श्वांस के रोग से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार 18 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे उनके गांव के पास स्थानीय घाट में किया जाएगा।
तारा सिंह गैलाकोटी बाड़ेछीना के पास खास तिलाड़ी गांव के रहने वाले थे। वह लीसा श्रमिक आंदोलन में सक्रिय रहे और बाद में स्व0 एमसी पाण्डे ने जब किसान संगठन का गठन किया तो उसमें भी सक्रिय रहे।
तारा सिंह गैलाकोटी के निधन पर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक जताया है। उनके साथ काम कर चुके सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट जीवन चंद्र ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उनके निधन पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी,महासचिव प्रभात ध्यानी,उछास की भारती पाण्डे आदि ने दुख जताते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।