shishu-mandir

अल्मोड़ा-सामाजिक कार्यकर्ता और किसान संगठन के तारा सिंह गैलाकोटी का निधन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता और किसान संगठन के तारा सिंह गैलाकोटी का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष के थे और श्वांस के रोग से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार 18 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे उनके गांव के पास स्थानीय घाट में किया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan


तारा सिंह गैलाकोटी बाड़ेछीना के पास खास तिलाड़ी गांव के रहने वाले थे। वह लीसा श्रमिक आंदोलन में सक्रिय रहे और बाद में स्व0 एमसी पाण्डे ने जब किसान संगठन का गठन किया तो उसमें भी सक्रिय रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan


तारा सिंह गैलाकोटी के निधन पर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक जताया है। उनके साथ काम कर चुके सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट जीवन चंद्र ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उनके निधन पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी,महासचिव प्रभात ध्यानी,उछास की भारती पाण्डे आदि ने दुख जताते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।