shishu-mandir

Almora:: साल के पहले दिन पानी के लिए परेशान रहे लोग, कई मुहल्लों में नहीं आया पानी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Almora:: People were worried about water on the first day of the year, water did not come in many localities

अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2022 अल्मोड़ा नगर के हीराडुंगरी क्षेत्र पम्प से होने वाली पेयजल आपूर्ति ठप्प होने से हीराडुंगरी, एन टी डी, रानीधारा, शैल, पनियाडियार, ढूंगाधारा, पूर्वी पोखरखाली क्षेत्र की जनता नववर्ष के पहले दिन पेयजल महरूम रही हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने कहा कि जल संस्थान की विभागीय लापरवाही से आये दिन जनता पेयजल से जूझती रहती हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों की कोई जवाबदेही नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की संवादहीनता से आये दिन जनता को पेयजल की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

जिलाधिकारी द्वारा बार – बार विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को पेयजल नहीं आने की दशा में जनता को मोबाइल में मैसेज भेजकर सूचित करने को कहा था।

लेकिन , विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी के आदेश का माखौल उडा़ रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की हैं। जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों की जनता के प्रति जवाबदेही तय की जाय और बार – बार लापरवाही करने वाले अधिकारियों के प्रति ठोस कार्यवाही की मांग की।