shishu-mandir

नौला में गुलदार के आतंक के चलते खत्म हो रहा पशुधन,ग्रामीणों की समस्या का कोई सुधलेवा नहीं

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा जिले के बानठौक नौला में गुलदार के आतंक के चलते ग्रामीणो का जीना मुहाल हो गया है|जागेश्वर रैंज के पनुवानौला,बानठौक व नौला में आए दिन गुलदार गरीब पशुपालकों के मवेशियों का शिकार कर रहा है, एक ओर ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं छोटे व स्कूली बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है|

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

गाँव में रमेश चन्द्र व हरीशचन्द्र , भास्कर पाण्डे आदि ग्रामीणो के मवेशियों को गुलदार द्वारा अपना शिकार बनाया जा चुका है, यह लोग पशुपालन से ही अपनी जिविका चलाते है लेकिन दो दिनो के भीतर तीन बकरियों को गलदार ने अपना निवाला बना डाला है|लोगों ने वन विभाग से तत्काल गुलदार को पकड़ने व प्रभावित ग्रामीणों को उनके पशुधन का मुआवजा दिए जाने की मां की है|