shishu-mandir

राजस्थान के मुख्यमंत्री के भाई के जोधपुर आवास पर सीबीआई की छापेमारी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से कथित रूप से जुड़े उर्वरक घोटाले के सिलसिले में राजस्थान में कई स्थानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को छापेमारी की।

new-modern
gyan-vigyan

जोधपुर में अग्रसेन गहलोत के आवास के परिसरों की भी तलाशी ली गई।

saraswati-bal-vidya-niketan

एक सूत्र ने बताया, अग्रसेन गहलोत का खाद का कारोबार है। यह ताजा मामला है, जिसमें हम छापेमारी कर रहे हैं।

उन पर पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा विदेशों में बड़ी मात्रा में म्यूरेट ऑफ पोटाश निर्यात करने का आरोप लगाया गया था, जिसे किसानों को रियायती दर पर बेचा जाना था। यह कथित घोटाला 2007 और 2009 के बीच हुआ था। ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

ताजा मामले में छापेमारी की जा रही है और छापेमारी स्थलों पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

–आईएएनएस

एसकेके/एएनएम

Source link