भारत में कोविड 19 के मामलों में आई गिरावट, 6,594 केस दर्ज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 6,594 कोविड-19 के नए मामले सामने आए। यह मामले पिछले दिन दर्ज किए गए 8,084 संक्रमणों की तुलना में कम है।

new-modern

इसी अवधि में, कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौतें हुईं, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,777 हो गया।

कोविड 19 के सक्रिय मामले 50,548 है, जो देश के कुल पॉजिटिव केस का 0.12 प्रतिशत है।

इस अवधि में 4,035 मरीज महामारी से ठीक भी हुए, जिससे ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,26,61,370 हो गया। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है।

डेली पॉजिटिवली रेट थोड़ा कम होकर 2.05 प्रतिशत रहा, जबकि वीकली पॉजिटिवली रेट 2.32 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मंगलवार की सुबह तक, भारत का कोविड 19 टीकाकरण कवरेज 195.35 करोड़ से अधिक रहा।

–आईएएनएस

पीके/एमएसए

Source link