बीजिंग में कोरोना के 33 नए मामले

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। बीजिंग में रविवार को कोविड-19 के 33 मामले दर्ज किए गए। इसकी जानकारी नगर स्वास्थ्य आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

new-modern

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजिंग नगरपालिका रोग निवारण और नियंत्रण केंद्र के उप प्रमुख लियू शियाओफेंग ने कहा कि 22 अप्रैल के बाद से नए मामलों की संख्या 1,997 हो गई है।

आयोग के अनुसार, नए मामलों में से 166 कोरोना के केस बीजिंग के सैनलिटुन इलाके से सामने आए है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, वर्तमान में, यह इलाका बीजिंग में कोविड 19 के लिए मध्यम जोखिम से भरा क्षेत्र है।

बीजिंग म्युनिसिपल सरकार के प्रवक्ता जू हेजियन ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके वायरस की ट्रांसमिशन चेन को खत्म करने के लिए संक्रमण स्रोत का पता लगाना होगा।

–आईएएनएस

पीके/आरएचए

Source link