महिला साइकिलिस्ट के साथ हुए अनुचित व्यवहार के बाद साई ने जांच शुरू की

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

a8f1442c32f8995016cee7a35d93ab81

मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। स्लोवेनिया में एक शिविर के दौरान भारतीय महिला साइकिलिस्ट के साथ कथित अनुचित व्यवहार की शिकायत के बाद साई ने संज्ञान लिया है और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने महिला साईकिलिस्ट को पूर्ण समर्थन दिया है।

new-modern

साई ने सोमवार को एक बयान में कहा, भारतीय खेल प्राधिकरण को स्लोवेनिया में एक शिविर के दौरान एक कोच द्वारा अनुचित व्यवहार की शिकायत मिली है। कोच की नियुक्ति साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश पर की गई थी।

साइक्लिंग फेडरेशन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, हमें स्लोवेनिया के प्रशिक्षण-सह-प्रतियोगिता विदेशी यात्रा के दौरान अनुचित व्यवहार के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच (स्प्रिंट) श्री आर.के. शर्मा के खिलाफ शिकायत मिली है। यह कैंप एशियाई खेलों के लिए तैयारी शिविर था। ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप, जो 18 से 22 जून 2022 तक दिल्ली में होने वाली है।

साई के बयान में कहा गया है, एथलीट की शिकायत के बाद साई ने उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसे तुरंत भारत वापस बुलाया है और मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की है।

सीएफआई ने बताया कि कोच आरके शर्मा के साथ बाकी खिलाड़ी 14 जून 2022 को भारत वापस आएंगे।

महासंघ ने कहा कि सीएफआई शिकायतकर्ता को पूरा समर्थन दिया।

–आईएएनएस

आरजे/एसजीके

Source link