Good news- जनता को महंगाई से मिलेगी थोड़ी राहत, पेट्रोल डीजल के दामों में होगी कमी

editor1
1 Min Read

दिल्ली। पूरा देश की आज जनता आज इन दिनों महंगाई से परेशान हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए जनता को राहत देने का प्रयास किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम कर रही हैं।

new-modern

बताते चलें कि सरकार के इस निर्णय से पेट्रोल की कीमत में लगभग 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के मूल्य में लगभग 7 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी भी दी जाएगी जिससे गरीब परिवारों को लाभ होगा। साथ ही सरकार ने प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर भी कस्टम ड्यूटी कम करने तथा स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाने का निर्णय लिया हैं।