shishu-mandir

Almora:: नगर में तीसरे व चौथे फेज की सीवर लाइन का काम शुरू

editor1
1 Min Read

अल्मोड़ा, 06 मई 2022- लम्बे समय से रूके पड़े तीसरे और चौथे फेज के सीवरलाईन निर्माण की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को धार की तूनी से कार्य की शुरुआत की गई। लगभग 25 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था जल निगम निर्माण शाखा अल्मोड़ा द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में लंबित तीसरे और चौथे फेज के निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त की थी।

new-modern
gyan-vigyan

उक्त सीवर लाईन निर्माण से धार की तूनी,एन टी डी, पातालदेवी, पश्चिमी पोखरखाली, रानीधारा, सांईबाबा कालॊनी, बक्शीखोला, चॊसार, जाखनदेवी, गुरूरानी खोला, तल्ला गल्ली, मल्ला गल्ली, पनियाउडियार, लक्ष्मेश्वर, कपीना ऒर पाण्डेखोला क्षेत्र की सीवर समस्या का समाधान हो जायेगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

उक्त कार्यक्रम में अपर सहायक अभियन्ता जल निगम दीपक जोशी, प्रधान शैल हरेन्द्र शैली, ओमप्रकाश जोशी, कमल रावत, हरीश राना , मनोज कुमार, अनिल जोशी, योगेश राना सहित निर्माण करने वाली कम्पनी के इंजीनियर मॊजूद रहे।