खिलौना निर्माता कंपनी प्लास्टिक लेग्नो एसपीए की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही रिलांयस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

[ad_1]

c4ce377ab3de6866e63cfde029eff457नयी दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड इटली की खिलौना निर्माता कंपनी प्लास्टिक लेग्नो एसपीए के भारतीय कारोबार की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रहा है।

रिलायंस रिटेल वेंचर की सहायक इकाई रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड और इतालवी कंपनी ने इस संबंध में संयुक्त उपक्रम समझौता किया है।

प्लास्टिक लेग्नो एसपीए सुनिनो ग्रुप की कंपनी है। यह 25 साल से खिलौना निर्माण कर रही है। कंपनी ने भारतीय कारोबार साल 2009 में शुरू किया था।

रिलायंस ब्रांड ने इससे पहले 2019 में ब्रिटिश खिलौना निर्माता कंपनी हैमले का अधिग्रहण किया है। हैमले 15 देशों में कारोबार कर रही है और भारत में इसके कई स्टोर हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/एसजीके

[ad_2]

Source link

adbanner