shishu-mandir

अल्मोड़ा के 10 छात्र व छात्राओं ने मार्शल आर्ट गेम्स में उत्तीर्ण की बेल्ट टेस्ट

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

अल्मोड़ा। उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि जिला पंचायत धारानौला अल्मोड़ा में बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 10 छात्र व छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण की। बताया गया कि 6 येलो बेल्ट, 3 ग्रीन बेल्ट व 1 पर्पल बेल्ट टेस्ट प्राप्त की।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बताया कि येलो बेल्ट में हिमांशु पाण्डे, मन्नत, हर्षित धौनी, दीपिका तिवारी, कनिका सिजवाली व सिमरन सिजवाली, ग्रीन बेल्ट में कार्तिक पुरोहित, प्राची रावत व ध्रुव रावत, पर्पल बेल्ट में अपूर्वा पुरोहित उत्तीर्ण हुए।

इस उपलब्धि पर नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, सहायक में नितिश कुमार, वंश बोरा तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।