shishu-mandir

Uttarakhand- भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा युवा

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में हुई सरकारी नौकरी की भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी भूख हड़ताल कर रहे हैं। इस दौरान उनके आंदोलन को विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों ने अपना समर्थन दिया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अनशनकारी मोहित डिमरी ने कहा कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच होने से बड़े मगरमच्छ पकड़ में आ जाएंगे। इसमें कई सफेदपोश और अधिकारी जेल जा सकते हैं, यही वजह है कि सरकार सीबीआई जांच नहीं करा रही

सभी का कहना है कि बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर पकोड़े बेचने की सलाह देने वाले नेता अपने रिश्तेदारों और बच्चों को रेवड़ियों की तरह नौकरियां दे रहे हैं। विधानसभा में हुई अधिकतर भर्तियां नेताओं के रिश्तेदारों और बच्चों को मिली हैं। अन्य विभागों में भी नेताओं के सगे-संबंधियों को नौकरी मिली है। वहीं भर्ती परीक्षाओं में नकल माफिया का आना भी सरकार पर सवाल खड़े करता है।