shishu-mandir

Uttarakhand : राज्य की राजनीति में नए दल का उदय, विधायक उमेश शर्मा ने बनाई उत्तराखंड जनता पार्टी

editor1
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Uttarakhand: The emergence of a new party in the politics of the state

देहरादून, 09 अप्रैल 2022- Uttarakhand की राजनीति में एक और दल अस्तित्व में आ गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan


पत्रकार से विधायक बने उमेश कुमार ने एक नए क्षेत्रीय दल का गठन कर दिया है।


यानि राज्य की जनता को एक और राजनीतिक विकल्प मिल गया है।

Uttarakhand
Uttarakhand की राजनीति में एक और दल अस्तित्व में आ गया है।


इस नए दल का नाम उत्तराखंड जनता पार्टी(uttarakhand janta party) रखा गया है।


निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बनाई इस राजनीतिक पार्टी का गठन किया है और शनिवार को राजधानी में उत्तराखंड जनता पार्टी(uttarakhand janta party) नाम के इस दल का गठन किया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand janta party


उमेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर सैकड़ों लोगों के सामने उत्तराखंड जनता पार्टी के गठन की घोषणा की, इस दौरान हरिद्वार खानपुर से भी भारी संख्या में समर्थक देहरादून पहुंचे थे।

उमेश कुमार ने कहा कि यह दल हर उस वंचित तबके का दिल बनेगा जो अपने समस्याओं के निराकरण के लिए परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में जल्द ही महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।