अभी अभीउत्तराखंडबागेश्वर

Bageshwar- पशुपालन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे बागेश्वर

WhatsApp Image 2022 09 04 at 8.01.01 PM

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बागेश्वर। 04 सिंतबर 2022- पशुपालन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बागेश्वर जनपद पहुंच कर कोट भ्रामरी मंदिर में आयोजित नंदाष्टमी मेले के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां कण-कण में देवी-देवताओ का वास है। कहा कि माँ कोट भ्रामरी, प्रदेश एवं जनपद के विकास में हम सब को शक्ति प्रदान करे, ताकि आने वाला दशक उत्तराखंड का हो। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कार्य किये जाने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टालो का भी निरीक्षण भी किया।

इसके उपरांत उन्होंने अयारपानी निवासी दीपक चंदोला के क्रॉयलर कुक्कुट इकाई तथा दुधारू गाय और सोर्टेड जर्सी - साहिवाल क्रॉस नस्ल की बछियों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने नंदन सिंह थापा के कड़कनाथ और क्रायलर मुर्गी इकाई का निरीक्षण किया स्थानीय पशुपालकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना। मंत्री ने पशुपालकों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता जताई।

उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि वे गरूड एवं कपकोट घाटी के पशुपालकों को बकरी पालन हेतु प्रेरित करें, तथा बकरी पालन के कलस्टर तैयार करने के भी निर्देष दियें। उन्होंने कहा कि बकरी पालकों से बकरी का दूध भी सरकार उचित दाम पर खरीदेगी। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे सभी पशुओं का बीमा व टीकाकरण अवश करायें ताकि पशु स्वस्थ व बीमारी से मुक्त रहें तथा किसी भी दुर्घटना व आपदा में पशु हानि का मुआवजा आसानी से मिल सकें।

इस दौरान उपाध्यक्ष मेला समिति बलवंत भंडारी, सचिव देवेंद्र गोस्वामी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, दीपक पाठक, बबलू नेगी, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, मेला समिति के सदस्य सहित निरीक्षण में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अधिशासी अधिकारी सोट्रेड सिमन बोर्ड डॉ0 अविनाश आनंद, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ आर0 चंद्रा, सहायक निदेषक डेयरी एके मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, अर्थ संख्याधिकारी दिनेश रावत, सीओ एसएस राणा, आदि मौजूद थे।

Related posts

खास खबर— रानीखेत में बाल कलाकार बनाते हैं जन्माष्टमी की सजीव झांकिया,इस बार 25 अगस्त को निकलेगा जन्माष्टमी का डोला

Newsdesk Uttranews

पेयजल योजना और रेल परियोजना को शीघ्र बनाये जाने के लेकर दिया ज्ञापन

Newsdesk Uttranews

पिथौरागढ़: भाजपा कार्यकर्ताओें ने सफाई कर्मियों का सम्मान कर अस्पताल में बांटे फल

UTTRA NEWS DESK