अभी अभीटिहरी गढ़वाल

उत्तराखण्ड—स्कूटी में लगी आग,युवती की मौके पर मौत

breaking

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

उत्तराखंड के टिहरी जिले से सोमवार को एक बुरी खबर सामने आई है। सोमवार को स्कूटी मे आग लगने से युवती वही जलकर खाक हो गई। युवती इस कदर झुलसी है कि उसकी शिनाख्त नही हो सकी।


हादसा टिहरी जिले के धनौल्टी क्षेत्र में हुआ ,यहां सोमवार यानि 20 नवंबर नगुन-भवान- सुवाखोली राजकीय राजमार्ग में थत्यूड़ क्षेत्र के भवान के पास दांगला नामे तोक में स्कूटी
में आग लग गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी में आग इतनी तेजी से लगी और उसने युवती को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई।


लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इधर सूचना मिलने पर थाना थत्यूड़ से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।थत्यूड़ थाना प्रभारी शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि उनके पास उत्तरकाशी मोटरमार्ग में भवान के पास दांगला नामे तोक में स्कूटी में आग लगने और एक युवती के उसकी चपेट में आने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवती की शिनाख्त नही हो सकी है। स्कूटी के नंबर UK07DB8771 से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर चलती स्कूटी में आग लगने और युवती के जलकर खाक हो जाने का मामला किसी के गले नही उतर रहा है।पुलिस सभी कोणों से इसकी जांच में जुटी हुई है। पुलिस टीम ने युवती के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Related posts

रेंगल ग्राम सभा के गांव बलम में पानी को मारामारी (Water scarcity), एक किमी दूर से ला रहे पीने का पानी

Newsdesk Uttranews

उत्तराखंड सड़क हादसा: जांच पूरी कर दिल्ली रवाना हुई केंद्र की टीम

Newsdesk Uttranews

खबर का असर: हरकत में आया प्रशासन, पशु चिकित्सकों की टीम भेजी गांव

Newsdesk Uttranews