Uttarakhand Board Result- विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज की जया ने किया हाईस्कूल में टॉप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

d0d3c2be7126ee199bcba7381f0b477f

new-modern

आज घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के परिणाम में विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज की जया बिनौली ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। वहीं, मीनाक्षी पाण्डेय 91.2 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे, उमा 90.4 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

हाईस्कूल की परीक्षा में विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज की दिव्या बिष्ट 87.6 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, नीतिका रावत 85.8 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें, यामिनी राजभर 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ छठे, हिमांशी नेगी 84.2 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें, हिमानी सतवाल 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें, प्रिया पवार 80.6 प्रतिशत अंकों के साथ नवें और तनुजा कोहली 80.2 प्रतिशत अंको के ​साथ दसवें स्थान पर रही। 

vivekanand school

विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने बताया कि 51 छात्राओं में 37 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है और इनमें से 16 छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त की है। 

Vivekananda Girls Inter College

विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, शिक्षक दीप कांडपाल, मुकेश बनकोटी आदि ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस मौके पर प्रकाश तिवारी, गिरीश पंत, यशपाल भट्ट, चंपा रावल, लता तिवारी, भगवती खोलिया, प्रेमा बिष्ट, हिमानी पांडेय, दीप्ती रावत, आँचल, विनिता, कुसुम पांडे, भावना रावत, इंदु बिनवाल, सोनू जोशी व समस्त चतुर्थ कर्मचारी उपस्थित रहे।