ताड़ीखेत की डॉली ने भी कड़ी मेहनत से सपने किए पूरे, आर्यकन्य इंटर कॉलेज से 12 वीं में ​किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन

uttra uttra
1 Min Read

Dolly of Tadikhet also fulfilled her dreams with hard work, performed excellently in 12th class from Aryakanya Inter College.

अल्मोड़ा, 01 मई 2024— अथक मेहनत से अपने सपने पूरे करने वाली अनेक बालिकाओं ने इस बार बोर्ड परीक्षा में अपनी मेहनत का लोहा मनाया है और साथ ही समाज को संदेश दिया है कि आर्थिक विपन्नता के बाद भी उनके हौंसले बुलंद है।


ताड़ीखेत के रतगल क्षेत्र की दुगोड़ा गांव निवासी कक्षा 12 की छात्रा डॉली रौतेला ने आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट आर्ट्स की इस छात्रा ने अपनी मेहनत से 84.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉप किया है। उसने 500 में से 421 अंक दर्ज किए है।

उनके पिता महेंद्र सिंह रौतेला गुजरात में निजी कंपनी में काम करते हैं और मॉ गृहिणी है। मॉ के अथक प्रयासों से इस बालिका ने पढ़ाई के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और अपने विद्यालय और परिवार दोनों का नाम रोशन किया। वह अपनी शिक्षिकाओं से अत्यधिक प्रभावित है और भविष्य में अध्यापिका ही बनना चाहती है।

adbanner