shishu-mandir

जीजीआईसी अल्मोड़ा की दो होनहार छात्राओं को मिला इंस्पायर अवार्ड

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। जीजीआईसी अल्मोड़ा की दो होनहार छात्राओं को इंस्पायर अवार्ड मिला है।

saraswati-bal-vidya-niketan

भारत सरकार के विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस अवार्ड के लिये पहली बार जीजीआईसी की दो बालिकाओं का चयन होने पर विद्यालय परिवार और छात्राओं के परिजनों ने हर्ष जताया है।

साक्षी की माता पीआरडी में कार्यरत है उसके पिता का निधन दस वर्ष पूर्व हो चुका हैै।आठवी कक्षा में पढ़ रही संस्कृति के पिता गणेश बिष्ट टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष है तथा जीजीआईसी में अभिवावक संघ के अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे गणे​ष बिष्ट हमेशा सामाजिक गतिविधियों में आगे रहते है। श्री बिष्ट ने अपनी जिद से बच्ची को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाया। शुरूवात में उनकी बच्ची हिंदी में बहुत कमजोर थी। लेकिन धीरे धीरे उसने मेहनत कर इस कमजोरी को भी दूर कर लिया। और हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृति ने सातवी कक्षा में ही जूनियर टॉप किया और आठवी की छमाही परीक्षाओं में स्कूल में भी सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किये है। उन्होने लोगों से अंग्रेजी स्कूलों का मोह छोड़कर बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराने की अपील भी की।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ पेज व न्यूज ग्रुप से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए uttranews को सब्सक्राइब करें।