shishu-mandir

Almora-पीएलवी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण, कार्यों और उद्देश्य की दी जानकारी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 07 अक्टूबर 2021— जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पराविधिक कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में आए हुए पराविधिक कार्यकर्ताओं(पीएलवी) को न्यायाधीश द्वारा पराविधिक कार्यकर्ताओं के कार्य,आचरण, व्यवहार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य व विधिक जानकारी व निःशुल्क सहायता प्राप्त करने के पात्र व्यक्तियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद की 328 डॉकघर के माध्यम से भी विधिक सहायता हेतु आवेदन किये जा सकते हैं।


एडवोकेट अभिलाषा तिवारी द्वारा परिवीक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्य व विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया तथा सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कैसे आवेदन किया जायेगा तथा आवेदन करने वाले की आय की सीमा क्या होगी, के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

रिटेनर अधिवक्ता गजेन्द्र मेहता व पैनल अधिवक्ता मो० ईमरोज द्वारा विभिन्न विधिक प्रावधानों को बताया गया। सभी पराविधिक कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया कि वे ईमानदारी से कार्य करेंगे क्योंकि वे समाज में ऐसे व्यक्ति की सहायता करेंगे जो आर्थिक या अन्य अभाव के कारण अपने अधिकारों को प्रभावी कराने हेतु समुचित कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।

पैन इंडिया आउटरीच कैंपेन व आजादी के अमृत महोत्सव एंव विधिक सेवा सप्ताह के तत्वाधान में दिये गये निर्देश के अनुपालन में आज जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों पर पुलिस विभाग एवं एस०एस०जे० विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों के साथ मिलकर मद्य पान निषेध व मद्यापन से होने वाले नुकसान के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के लिए जागरुक किया गया।