आल्पस फैक्ट्री की सरकारी भूमि को प्रशासन ने किया सीज, जमीन को लिया ​कब्जे में

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
alps1

new-modern

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सबसे पुरानी आल्पस फार्मास्यूटिकल कंपनी को सरकार द्वारा दी गई जमीन को हाईकोर्ट के निर्देश के प्रशासन ने अपने कब्जे में ​ले लिया है। शुक्रवार जिला प्रशासन ने आल्पस फैक्ट्री को दी गई राज्य सरकार की भूमि को सीज कर दिया। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा की मौजूदगी में प्रशासन ने कब्जे में लेने की कार्रवाई की।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरूवार को तहसीलदार संजय कुमार के नेतृत्व में जमीन की पैमाईश की गई और शुक्रवार को एसडीएम की मौजदूगी में पैमाईश कर दी। पैमाईश करने के बाद आज उक्त पांच नाली जमीन को कब्जे में ले लिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंध दीपक मुरारी आदि लोग मौजूद थे।
स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार और उद्यमशीलता सिखाने वाली यह कंपनी पिछले सात माह से बंद है कर्मचारी सड़कों पर हैं और देयकों की मांग कर रहे है। लेकिन कंपनी का एमडी फरार बताया जा रहा है।

alps2