Nainital नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगो को किया गया स्वच्छता के प्रति जागरूक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

नैनीताल। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद नैनीताल Nainital व नेस्ले हिलदारी अभियान के संयुक्त तत्वाधान में नगर के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

Almora- प्रसूता की मौत पर पालिकाध्यक्ष ने जताया दुख, कहा कि अस्पताल की ​​कमियों के कारण हो रही मौते

मशहूर नुक्कड़ नाटक समूह प्रयोगांक द्वारा रविवार को ‘ये तो बड़ा ईज़ी है’ थीम के अन्तर्गत नैनीताल Nainital के तल्लीताल बाजार भोटिया मार्किट व मल्लीताल बाजार में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगो को सामान्य स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन, कम्पोस्टिंग तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया

/बधाई- भारतीय महिला क्रिकेट (Women’s cricket) टीम में चुनीं गईं पिथौरागढ़ की श्वेता वर्मा, खुशी की लहर

इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सिटी मिशन मैनेजर (अर्बन लाइवलीहुड) जितेंद्र राणा, हिलदारी प्रोजेक्ट मैनेजर बृज तिवारी, ऑपरेशन मैनेजर, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

adbanner